ये है उधारी वसूलने के स्मार्ट तरीके, एक महीने में वापिस मिलेगी मोटी से मोटी रकम

नई दिल्ली :- आज के समय में हमें किसी न किसी काम से अपने सगे संबंधियों से या दोस्तों से पैसे उधार लेने पड़ जाते हैं। कई बार यदि हम किसी को पैसे देते हैं जब वापसी का टाइम आता है तो वह व्यक्ति पैसे देने में आनाकानी करता है तो ऐसे में आपकी मेहनत की कमाई डूब जाती है। हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप आपके उधर दिए हुए पैसे को वापस ले सकते हैं:

ये 6 अचूक ट्रिक एक महीने में 0 से 900 कर सकती है ,आपका CIBIL स्कोर जाने क्या है एक्सपर्ट की ट्रिक्स

संयम बनाए रखें

सबसे पहले तो आप हमेशा संयम बनाए रखें। कभी कबार उसे व्यक्ति से मिले और शांतिपूर्वक से तरीके से बात करें और बातों में हमेशा विनम्रता बनाए रखें। उसे याद दिलाए कि उसको उधर लिए पैसे वापस लौटा दे।

समय सीमा निर्धारित करें

जानकारी के लिए बता दें जब हम किसी को पैसे देते हैं तो समय पैसा लौटा लौटते टाइम व्यक्ति समय सीमा भूल जाता है। ऐसे में आप जब किसी भी व्यक्ति को पैसे उधार देते हैं तो सबसे पहले आप उससे पैसा वापस देने का समय जरूर निर्धारित करें।

आर्थिक समस्या की जाँच करे 

जब किसी भी व्यक्ति को आप पैसा देते हैं और वह आप जब वापसी लेने की कोशिश करते हैं तो आपको पैसा टाइम पर नहीं मिलता है। तो ऐसी स्थिति में आप सामने वाले के नजरिये के बारे में भी सोचें। इस चीज का जरूर ध्यान रखें कि जिसको आपने पैसे दिए हैं वह व्यक्ति आर्थिक समस्या से तो नहीं जूझ रहा है। यदि ऐसे आपको ऐसी कंडीशन मिलती है तो आप धीरे-धीरे कि या फिर किस्तों में पैसे वापस ले सकते हैं।

लिखित एग्रीमेंट करें

यदि आपने किसी दोस्त, फैमिली मेंबर या रिश्तेदार को बड़ी रकम उधार दी है तो आप ऐसे में लिखित में समझौता जरूर कर लें। सब इस एग्रीमेंट में मेंशन करे जैसे राशि वापस देने के महीने और अन्य शर्तें। इससे आपका कानूनी हक भी सुरक्षित रहेगा और पैसे भी आसानी से वापस आ जाएंगे।

कानूनी कार्रवाई करें

यदि सभी काम करने के बाद भी आपका आपके पैसे वापस नहीं आ रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं। इसके लिए आप सिविल सूट फाइल कर सकते हैं। जिससे व्यक्ति जल्दी से आपके पैसे लौटा देगा।

Leave a Comment